Tehri Garhwal: जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारी की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा सभी ईओ से एम एस एक्ट–2013 के अंतर्गत सफाई कर्मियों के सर्वेक्षण,नमस्ते योजना के तहत कुल रजिस्ट्रेशन, निकायों में सफाई कर्मियों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत कर्मी, कर्मियों का मानदेय,स्वास्थ्य और रोजगार के तहत प्रदान की जाने वाली योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने एसीएमओ को स्वास्थ्य शिविर लगाकर मेडिकल किट,आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।
समाज कल्याण विभाग और ईओ को मिलकर शिविर में जीवन बीमा, पेंशन योजना,रोजगार से संबंधित ऋण, सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु दिए जाने वाली केंद्र सरकार की सहायता आदि का प्रचार करने का आदेश दिया गया।
भगवत प्रसाद मकवाना ने एसडीएम टिहरी को निर्देश दिया कि आने वाले समय में लगने वाले शिविर की जानकारी दे और समय-समय पर जांच करते रहे, ताकि कोई भी पात्र योजनाओं से वंचित ना रहे। साथ ही बस्तियों के पास समुदाय भवन बनाने और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
उपाध्यक्ष ने देशभर में 12 करोड़ शौचालय निर्माण और वाल्मीकि समाज को ऊपर उठाने हेतु किए गए कार्यों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धामी सरकार का आभार जताया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ इस वर्ग को आवश्य दिलाए और इनके प्रति संवेदनशील रहे और इनका सम्मान करें।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष (भाजपा)उदय रावत, डीडीओ मो. असलम,एसडीएम संदीप कुमार,राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा गढ़वाल मंडल प्रभारी/प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकु राम, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भारती सेलवन,जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पारस,नगर अध्यक्ष चंबा दीपक कुमार,नगर अध्यक्ष बी पुरम प्रीतपाल सिंह टांक,नगर अध्यक्ष कोटी कॉलोनी पिंटू कुमार, नगर उपाध्यक्ष आशीष घाघट,सुशील सेलवन,उषा देवी घाघट,रीना पारस,सभी ईओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।