Dehradun में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 25 फर्जी साधु गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

Date:

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत Dehradun पुलिस ने फर्जी साधु-संतों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में अब तक 25 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो साधु-संतों का वेश धारण कर सार्वजनिक स्थानों पर बैठे थे और लोगों को गुमराह कर रहे थे।

Arrested Dhongi Babas

बांग्लादेशी नागरिक सहित विभिन्न राज्यों के लोग गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जिसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी के 24 लोग उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, असम और भारत के अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। इन सभी की पहचान, दस्तावेजों और पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है।

धार्मिक आस्था की आड़ में गुमराह करने का आरोप

पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तार व्यक्तियों में से कई के पास न तो कोई धार्मिक या ज्योतिषीय ज्ञान था और न ही कोई वैध दस्तावेज। पुलिस का मानना है कि इन लोगों का मुख्य मकसद धार्मिक आस्था की आड़ में आम जनता को गुमराह करना हो सकता है। इन सभी के खिलाफ BNS की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Dehradun पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे संदिग्ध साधु-संतों से सतर्क रहें और यदि कहीं ऐसे लोग दिखाई दें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे ढोंगी बाबाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान कुछ और दिनों तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Uttarakhand: मशहूर लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की जहरीले जंगली मशरूम खाने से मौत

पिथौरागढ़। Uttarakhand के प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया के...