गंगनानी क्षेत्र में भागीरथी नदी के पास हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गंगनानी क्षेत्र के पास भागीरथी नदी के किनारे एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है।
देहरादून से हरसिल की ओर जा रहा था हेलीकॉप्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब निजी कंपनी एरो ट्रिंक का हेलीकॉप्टर देहरादून से हरसिल हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल सात लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर पर्यटकों को उत्तरकाशी के पर्यटन स्थलों की ओर ले जा रहा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना, आपदा प्रबंधन टीम (QRT), 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा बलों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
एक व्यक्ति की तलाश जारी
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, एक व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी तलाश के लिए आसपास के जंगल और नदी क्षेत्र में खोजबीन की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
जांच के आदेश, DGCA की टीम करेगी निरीक्षण
हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।
पर्यटन सीजन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के दौरान हुए इस हादसे ने सुरक्षा मानकों और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने निजी हेली कंपनियों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।