गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चीफ हॉस्टल वार्डन समेत सभी 11 वार्डनों ने दिया इस्तीफा

श्रीनगर (गढ़वाल) गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव सामने आया है। विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. योगेश्वर सिंह फर्त्याल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य सभी 11 हॉस्टल वार्डनों ने भी पद छोड़ दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह सामूहिक इस्तीफा छात्रावासों में छात्रों की अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन को लेकर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौशन ने 21 फरवरी को प्रो. योगेश्वर सिंह फर्त्याल को छात्रावास अधिक्षक नियुक्त किया था। लेकिन छात्रों द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी और विवि प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्य न करने की स्थिति में यह कदम उठाया गया।
विश्वविद्यालय के परिसर स्थित छात्रावासों में लगातार छात्रों द्वारा अनुशासनहीनता की घटनाएं सामने आ रही थीं। कुछ छात्रों और छात्र संगठनो द्वारा अभद्र व्यवहार , अभद्र भाषाओं का प्रयोग और बार-बार नियम विरुद्ध कार्य करवाने का दबाव त्यागपत्र देने का कारण बताया जा रहा है।

इस्तीफा देने वालों में चीफ हॉस्टल वार्डन डॉ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ही डॉ. अनुराग गुसाईं, डॉ. प्रशांत शाह, डॉ. अनीता राणा, डॉ. रमेश बवाड़ी, डॉ. मिनी ममगाईं, डॉ. किसरु कुमार, डॉ. सुषमा देवी, डॉ. सत्रोषा रावत, डॉ. ज्योति, डॉ. रेखा वर्मा, एवं डॉ. रवि शाह जैसे शिक्षक शामिल हैं।
अब देखना होगा कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए क्या कदम उठाती है।