देहरादून/डोईवाला। उत्तराखंड के डोईवाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पत्नी ही इस सनसनीखेज साजिश की मुख्य साजिशकर्ता निकली। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना डोईवाला क्षेत्र की उज्ज्वल कॉलोनी, बालावाला, गूलरघाटी रोड की है। जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई को हेमलता नामक महिला ने डोईवाला कोतवाली में अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि नरेंद्र 28 जून को बिना किसी सूचना के घर से निकल गया था और वापस नहीं लौटा।
कुछ दिन बाद इसी क्षेत्र में नरेंद्र का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया। जांच में जुटी पुलिस को महिला की कहानी पर शक हुआ और जब हेमलता और उसके कॉल डिटेल्स खंगाले गए तो हत्या की परतें खुलनी शुरू हो गईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि हेमलता का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर नरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उन्होंने पहले नरेंद्र को शराब पिलाई और फिर उसमें चूहे मारने की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया। इसके बाद नरेंद्र की हत्या कर दी गई और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।
हत्या के बाद हेमलता ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच ने सच को सामने ला दिया। पुलिस ने हेमलता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी और महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल्स और संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी थी।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि रिश्तों में जब धोखा और लालच हावी हो जाए तो वह कितनी खौफनाक शक्ल ले सकता है।