देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विद्यालयी शिक्षा विभाग जल्द ही 1556 संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इन पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा। यह नियुक्ति समग्र शिक्षा परियोजना के तहत की जाएगी, जिसे भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है। Uttarakhand News
राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार को ध्यान में रखते हुए इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। Uttarakhand News

कौन-कौन से पद होंगे शामिल?
इन 1556 स्वीकृत पदों में शामिल हैं:
- 161 विशेष शिक्षक
- 324 लेखाकार एवं सहायक कर्मचारी
- 95 कॅरियर काउंसलर
- 18 पद विद्या समीक्षा केंद्र में
- 1-1 पद: मनोविज्ञानी, मैनेजर आईसीटी, और मैनेजर ट्रेनिंग
चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी और प्रयाग पोर्टल के माध्यम से चयनित आउटसोर्स एजेंसी द्वारा इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनके मंडल और गृह विकासखंड के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। Uttarakhand News
आचार संहिता के बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र
फिलहाल प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके चलते तैनाती में अस्थायी विलंब हुआ है। लेकिन आचार संहिता समाप्त होते ही चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। Uttarakhand News
उत्तराखंड सरकार की यह पहल न केवल राज्य के शिक्षण ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि रोजगार की तलाश कर रहे सैकड़ों युवाओं को एक नया अवसर भी प्रदान करेगी। अभ्यर्थी प्रयाग पोर्टल पर नजर बनाए रखें और जल्द जारी होने वाली भर्ती सूचना का इंतजार करें। Uttarakhand News