Uttarakhand News यमुनोत्री धाम में अव्यवस्था की बू: शौचालयों में पानी नहीं, गड्ढे लीक, स्नान कुंड तक फैली गंदगी

Date:

उत्तरकाशी, यमुनोत्री — चारधाम यात्रा को शुरू हुए लगभग एक महीना होने को है, लेकिन यमुनोत्री धाम में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी सामने आ रही है। तीर्थ यात्रियों और तीर्थ पुरोहितों को शौचालयों की बदहाल व्यवस्था के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Uttarakhand News

Yamunotri Dham Uttarakhand News

यमुनोत्री धाम में हनुमान मंदिर के ऊपरी हिस्से में स्थित एक शौचालय का गड्ढा फट चुका है, जिसकी गंदगी पूरे मार्ग पर फैलते हुए स्नान कुंड तक पहुंच रही है। इस दुर्गंध और गंदगी ने श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ यात्रा को अत्यंत असुविधाजनक बना दिया है। Uttarakhand News

प्रशासन ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर कई शौचालयों का निर्माण कराया है, जिनमें से कुछ भैरव मंदिर और देव दर्शनी क्षेत्र में स्थित हैं। लेकिन इन शौचालयों में अब तक जल संस्थान द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते इनमें ताले लटके हुए हैं। Uttarakhand News

धाम के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सुलभ इंटरनेशनल और जिला प्रशासन को इस अव्यवस्था की जानकारी कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण न केवल तीर्थयात्रियों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह एक गंभीर संकट बनता जा रहा है। Uttarakhand News

यात्रियों का कहना है कि चारधाम यात्रा जैसी महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा के दौरान बुनियादी सुविधाएं तक न मिल पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शौचालयों में पानी की व्यवस्था कराई जाए और लीक हो चुके गड्ढों की मरम्मत कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। Uttarakhand News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Uttarakhand: मशहूर लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की जहरीले जंगली मशरूम खाने से मौत

पिथौरागढ़। Uttarakhand के प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया के...

Dehradun में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 25 फर्जी साधु गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश...