25 शादियाँ कर दूल्हों को लूटने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा गिरफ्तार, भोपाल से चल रहा था फर्जी शादी रैकेट

सवाई माधोपुर/भोपाल। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने फर्जी शादी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 25 बार शादी कर दूल्हों को लूटने वाली शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ ‘Looteri Dulhan’ Anuradha अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला हर शादी के कुछ दिनों बाद ही जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी।
पुलिस ने बताया कि अनुराधा पत्नी विशाल पासवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है और फिलहाल भोपाल के शिव नगर इलाके में रह रही थी। उसके खिलाफ सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि 3 मई को विष्णु शर्मा नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक दलाल और महिला ने शादी के नाम पर उससे दो लाख रुपये वसूले और फिर अनुराधा से कोर्ट मैरिज करवा दी। शादी के कुछ ही दिन बाद अनुराधा घर से नगदी, गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गई। ‘Looteri Dulhan’ Anuradha

जांच के दौरान सामने आया कि अनुराधा अब तक करीब 25 पुरुषों से शादी कर चुकी है और सभी को लूटकर फरार हो जाती थी। यह फर्जी शादी गिरोह भोपाल से संचालित किया जा रहा था, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन जैसे कई लोग सक्रिय थे। ये लोग फर्जी एजेंट्स के जरिए अविवाहित या पुनर्विवाह चाहने वाले पुरुषों से संपर्क करते और 2 से 5 लाख रुपये में सौदा तय करते थे। ‘Looteri Dulhan’ Anuradha
पुलिस ने बताया कि अनुराधा ने हाल ही में भोपाल निवासी गब्बर नामक युवक से भी दो लाख रुपये लेकर विवाह किया था। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर जाल बिछाया और अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। ‘Looteri Dulhan’ Anuradha
यह मामला न सिर्फ समाज में बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाओं की ओर इशारा करता है, बल्कि ऑनलाइन और एजेंट्स के जरिए की जा रही फर्जी शादियों को लेकर सतर्कता बरतने की भी जरूरत बताता है। ‘Looteri Dulhan’ Anuradha