सुदर्शन का शतक, GT प्लेऑफ़ में! DC को 10 विकेट से हराया

खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को करारी शिकस्त दी। 

DC ने बनाए 199 रन

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 199 रनों का लक्ष्य रखा। केएल राहुल ने शानदार नाबाद 112 रन बनाए।

राहुल की तूफानी पारी

केएल राहुल ने 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 

GT की तेज़ शुरुआत

साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले 6 ओवर में ही 59 रन जोड़कर DC को बैकफुट पर भेज दिया। 

सुदर्शन का IPL में दूसरा शतक

61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से सुदर्शन ने नाबाद 108 रन बनाए। छक्के के साथ मैच खत्म किया।