Jollygrant Drowning Incident | Dehradun News | Uttarakhand Drowning Case | Anuj Negi Death News
देहरादून (जौलीग्रांट): उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय युवक की सिंचाई नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है जब कालूवाला स्थित सौंग नदी पर बने जौलीग्रांट सिंचाई नहर हेड पर युवक नहाने गया था।

नहाते समय डूबा युवक, सिर में भी आई चोट
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अठूरवाला निवासी अनुज नेगी (उम्र 16 वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार सुबह नहाते समय अनुज नहर के गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया। डूबने के दौरान उसके सिर में भी गंभीर चोट आई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही कालूवाला चौकी पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। युवक को नहर से निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय प्रशासन और लोगों में दुख की लहर
कालूवाला क्षेत्र के प्रशासक पंकज रावत ने बताया कि जौलीग्रांट सिंचाई नहर हेड करीब दो वर्ष पूर्व बनाया गया था, जहां अक्सर लोग गर्मियों में नहाने पहुंचते हैं। आज सुबह भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन यह हादसा सभी को स्तब्ध कर गया।
सभासद संदीप नेगी ने बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों को मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। डोईवाला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने युवक के मृत होने की पुष्टि की।
जरूरी चेतावनी, सावधानी बरतें
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सिंचाई नहरों जैसे संवेदनशील स्थानों पर नहाना कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी जगहों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।