Tehri Garhwal: सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा–2025 आगामी 18 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन न्यू टिहरी के इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला तल्ला, पोस्ट पांगरखाल में किया जाएगा।
Uttarakhand Assistant Forest Conservator Joint Examination on 18 May, Tehri Administration made strict arrangements.
परीक्षा के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यह प्रतिबंध 17 मई की शाम 8 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति (18 मई) तक प्रभावी रहेगा।
प्रशासन की सख्त चेतावनी और अपील
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम सतर्क रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़, पोस्टर, बैनर, ध्वनि यंत्र या संचार साधन के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को लाने की अनुमति नहीं होगी।