Tehri: ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र स्थित डेक्कन वैली में हुए कैफे संचालक नितिन देव हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। टिहरी जनपद के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हत्या पर्सनल रंजिश के चलते कराई गई थी।

पुलिस के मुताबिक, आवास विकास, ऋषिकेश निवासी विपिन नैय्यर ने नितिन देव की हत्या की साजिश रची थी। उसने दो पेशेवर शूटर्स की मदद से नितिन की गोली मारकर हत्या करवाई। पुलिस ने मामले में एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
घटना थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डेक्कन वैली की है, जहां 4 मई 2025 की रात को नितिन देव पर गोली चलाकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को हत्या के पीछे किसी व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका लगी। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जल्द ही साजिशकर्ता विपिन नैय्यर तक पहुंच बनाई और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामग्री बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार शूटर से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि किस तरह पर्सनल विवाद अपराध की शक्ल ले लेते हैं। मामले में सभी एंगल्स की बारीकी से जांच की जा रही है।