बागेश्वर में गुलदार का कहर: मां के साथ शौच को गया मासूम बना शिकारी जानवर का शिकार Uttarakhand News

Date:

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने गुलदार पकड़ने की कार्रवाई तेज की

Bageshwar: बागेश्वर जिले के कांडा तहसील अंतर्गत रावतसेरा राजस्व क्षेत्र के माणाकभड़ा गांव में शनिवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शौच के लिए मां के साथ जा रहा एक चार वर्षीय मासूम गुलदार का शिकार बन गया। गुलदार घात लगाए बैठा था और अचानक हमला कर बच्चे को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है। बच्चा अपनी मां के साथ घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था। तभी अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोरगुल मचाया, जिससे गुलदार बच्चे को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया।

ग्रामीणों ने खोजबीन कर लगभग 300 मीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में बच्चे का शव बरामद किया। इस घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बच्चों को घर से बाहर निकालने में ग्रामीण अब डरने लगे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और ट्रैकिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की समस्या गंभीर होती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और स्थायी समाधान की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Uttarakhand: मशहूर लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की जहरीले जंगली मशरूम खाने से मौत

पिथौरागढ़। Uttarakhand के प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया के...

Dehradun में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 25 फर्जी साधु गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश...